हिमाचल उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं सिद्धू

धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध शुरू हो गया है। हिमाचल अवकाश प्राप्त सैनिक लीग के उपाध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गहरी मित्रता है जबकि पाकिस्तान की सरकार व सेना के हाथ देश के हजारों फौजियों व निर्दोष जनता के खून से रंगे हैं।
ऐसे व्यक्ति को देवभूमि हिमाचल की पवित्र धरती पर कदम नहीं रखने देंगे।
लीग ने एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को भेजा है। प्रस्ताव में कांग्रेस से सिद्धू को हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए न भेजने की अपील की गई है।