
धर्मशाला । टीएनआर
जिला कांगड़ा में एक अक्टूबर को होने वाले पंचायत उपचुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता (मोरल कॉड ऑफ कंडक्ट) लागू हो गया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि विकास खंड नूरपुर की पंचायत समिति जाच्छ-17 सम्पूर्ण विकास खंड, विकास खंड भवारना की मैंझा, विकास खंड देहरा की घरना, छिलगा तथा नाहरवन, विकास खंड धर्मशाला की ढ़गवार तथा तंगरोटी खास,
विकास खंड इन्दौरा की कुडंसा, सनूर, विकास खंड लम्बागांव की कोटलू, विकास खंड पंचरूखी की गदियाड़, विकास खंड प्रागपुर की कोटला-बेहड़, घाटी, विकास खंड रैत की प्रगोड़, कनेाल, बसनूर व मकरोटी तथा विकास खंड सुलह की घरना, छैछड़ी व गगल पंचायत के लिए एक अक्टूबर को उपचुनाव होगा।