यात्रा से पहले तक 12 से 15 हजार टेस्ट रोजाना करने वाले हिमाचल ने 22 अगस्त को किए मात्र 6074 टेस्ट
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कम हुए एक्टिव केस, यात्रा खत्म होते ही बढ़ने लगी मामलों की संख्या

शिमला | टी एन र
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग में कमी कर दी। आरोप लग रहे है कि टेस्टिंग में कमी इसलिए की गई ताकि सरकार की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े न कर पाएं, क्योंकि प्रदेश में बीते 26 जुलाई के बाद से निरंतर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे। कोरोना के एक्टिव केस 26 जुलाई की तुलना में 858 से बढ़कर 2800 पहुंच गए। फिर भी जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहें।हिमाचल में बीते 17 अगस्त को 15,072 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इसी तरह 19 अगस्त को भी 15,619 लोगों के सैंपल लिए गए। 20 को अनुराग ठाकुर परमाणु व सोलन होते हुए शिमला पहुंचें। इसके बाद 24 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ों की तादात में जुटे कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।यात्रा में जुटी भीड़ पर प्रदेशवासियों ने सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाली, लेकिन इस बीच सरकार के आंकड़े यह दर्शाते रहे कि अनुराग की यात्रा के दौरान कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ कम होकर 23 अगस्त को 2030 रह गया। अनुराग ठाकुर की यात्रा के बीच 22 अगस्त को प्रदेश में मात्र 6074 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। यात्रा खत्म होने के बाद अब करोना की टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। 24 अगस्त को 13,077, 25 अगस्त को 12,196 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ने लगी है। 25 अगस्त को कोरोना के एक्टिव केस 2058 हो गए है।
एक सप्ताह में 20 लोगों की गई जानएक सप्ताह के दौरान 19 से 25 अगस्त तक 20 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। कुल मिलाकर 3563 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।राज्य में अब तक 2,12,458 लोग डेढ़ साल के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस अवधि में 31,45,905 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।