
ऊना
जिला मुख्यालय के 2 किलोमीटर दूर नंगल रोड़ पर एक निजी होटल के बाहर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए डिनर करने आए परिवार के पुरुष सदस्यों को घायल कर दिया गया है।
अप्पर अरनियाला के दिवेश ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और कुछ युवकों को एफ.आई.आर. में नामजद किया गया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह अपनी बहनों, भाई व जीजा के साथ खाना खाने के लिए एक निजी होटल में बैठे थे तो इस दौरान दूसरे टेबल पर सौरभ खतरी व उसके 2 साथी भी बैठे हुए थे जोकि अश£ील भाषा में बात कर रहे थे जिनको टोकने पर वह होटल से बाहर निकल गए और
उन्होंने अपने साथी बुला लिए जिन्होंने उन पर होटल के बाहर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें उसको व उसके भाई को चोटें आई हैं।
एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में आरापी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 323, 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है।