गगरेट बार्डर पर देर रात जबरदस्त हंगामा, हिमाचल की गाडिय़ां रोकीं

ऊना, टीएनआर
पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को हिमाचल में प्रवेश करने से रोकने पर गगरेट बार्डर पर देर रात जबरदस्त हंगामा हो गया। पंजाब के श्रद्धालुओं ने सोमवार देर रात हिमाचल की सीमा में जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया।
इसमें असफल होने पर गुस्साए श्रद्धालुओं ने पंजाब के एरिया में जाकर जाम लगा दिया। श्रद्धालुओं ने यह कहते हुए जाम लगाया कि जब पंजाब के लोगों को हिमाचल में एंट्री नहीं मिल रही है , तो ऐसे में हिमाचल की गाडिय़ोंं को भी पंजाब में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान आधी रात को दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। बाद में पंजाब पुलिस ने मौका पर पहुंच कर अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाम को खुलवाया गया और स्थिति को संभाला गया।
गौरतलब है कि कोरोना एडवाइजरी के चलते पंजाब के श्रद्धालुओं की बिना वैक्सीनेशन या नैगेटिव रिपोर्ट के हिमाचल में एंट्री पर पाबंदी लगाई हुई है।
ऐसे में हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को ऊना के विभिन्न बार्डर पर रोका जा रहा है। काफी संख्या में आ रहे श्रद्धालु यहां रोके जाने पर हंगामा कर रहे हैं जिनको रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है।