इंतजाम : डॉ खुशहाल
जिला कांगड़ा के नए पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभाला

धर्मशाला
कांगड़ा के नए एसपी डॉ खुशहाल चंद शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से जनता की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जिले में नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने, पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने और बॉर्डर एरिया पर पड़ोसी राज्यों से तालमेल बनाकर बेहतर वातावरण बनाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
पुलिस कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देते हुए अच्छे सुरक्षा इंतजाम करने का वह पूरा प्रयास करेंगे। डॉ खुशहाल ने कहा कि पहले भी वह इंटरस्टेट बॉर्डर जिले में काम कर चुके हैं।
कांगड़ा में भी पूर्व में किए अपने अनुभव को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के निवर्तमान एसपी विमुक्त रंजन की ओर से विभाग में शुरू किए गए प्रयासों को भी आगे बढ़ाया जाएगा।