
धर्मशाला । टीएनआर
इस बार पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम न बढ़ाने वाली गैस कंपनियों ने छह दिन बाद 15 रुपए दाम बढ़ा कर त्यौहारी सीज़न शुरू होते ही आम आदमी को झटका दे दिया है। बुधवार को हुई दाम बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य एक हजार रुपए के पार हो गया हैं।
सूबे में अब होम डिलिवरी के साथ घरेलू गैस सिलेंडर करीब 1001.75 रुपए में पड़ेगा। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को महज 17 रुपए की सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी। दूसरी तरफ व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम दो रुपए कम हुए हैं। अब यह 1906 रुपए में मिलेगा।
बता दें कि जुलाई से लेकर सितंबर में घरेलू गैस के दाम हर माह 25-25 रुपए बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर 75 रुपए महंगा हुआ था। पहली अक्तूबर को गैस कंपनियों ने व्यावसायिक गैस के दाम में 36 रुपए इज़ाफा किया था।