भाजपा से बागी हुए चेतन बरागटा, नामांकन पत्र भरकर ठोकी चुनाव ताल
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ की नारेबाजी

शिमला
जुब्बल कोटखाई से दो रोज पहले तक भाजपा प्रत्याशी माने जा रहे चेतन बरागटा आखिरकार बागी हो गए हैं। उन्होंने सैंकड़ों समर्थकों के बीच शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरकर चुनावी ताल ठोक दी है। इस दौरान सूबे के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ गुस्साए समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की गई। भाजपा ने सुरेश भारद्वाज को जुब्बल कोटखाई क्षेत्र का प्रभारी बना रखा है।चेतन बरागटा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें अपने पिता की मौत का पूरी तरह शोक भी नहीं मनाने दिया और 15 दिन बाद प्रचार में उतार दिया। अब उन्हें टिकट न देकर हमेशा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेता को टिकट दिया है। इस बात का उन्हें दुख है। चेतन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 15 कीमती साल पार्टी के लिए दिए है। इसलिए उन पर परिवारवाद का पैमाना लगाना न्यायसंगत नहीं है। इसलिए उन्होंने समर्थकों के कहने पर आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और वह पीछे नहीं हटेंगे।
नीलम सरेइक ने भी भरा नामांकनमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में शुक्रवार को ही जुब्बल कोटखाई से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी नीलम सरेइक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने भी शुक्रवार को ही शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र भर दिया है।