जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, आरक्षण खत्म करने की मांग

शिमला | टी एन आर
हिमाचल में हो रही पुलिस भर्ती में आरक्षण के खिलाफ क्षत्रिय संगठन ने डीसी ऑफिस शिमला के बाहर प्रदर्शन किया।
क्षत्रिय संगठन ने सरकार पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने डीसी शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और पुलिस भर्ती में आरक्षण खत्म करने की मांग उठाई।
मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है।देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि सवर्ण परिवारों से संबंध रखने वाले युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
आरक्षण के कारण काबिल युवा बाहर किए जा रहे है। पुलिस भर्ती में आरक्षण के कारण योग्य युवक वंचित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय संगठन प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन की मांग लंबे समय से कर रहा है। सरकार को उनकी मांगों की अनदेखी भारी पड़ सकती है।
जातिगत आरक्षण खत्म हो, आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए आरक्षण: महेंद्रअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के कहा कि जातिगत आरक्षण के कारण समाज मे असमानता लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने जाती आधार पर आरक्षण कैंसर के समान बताया। उन्होंने कहा कि एस.सी एस.टी एक्ट का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमे बनाए जाते हैं।
हिमाचल में भी इस तरह के कई मामले है।
उन्होंने कहा कि देश भर की भाजपा सरकारों ने इस पर कोई कदम नहीं उठाए है जिससे स्पष्ट है की जो कुछ समय से क्षत्रिय इतिहास का विघटन हो रहा है इसमें पूरी तरह भाजपा सरकार का हाथ है।