घटनास्थल पर आठवें दिन मिली लापता बोलेरो कार

शिमला
किन्नौर के न्यूगलसरी में सर्च ऑपरेशन के आठवे दिन तीन और शव बरामद किए गए। इसी के साथ भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 28 हो गया है।
आखिरी दिन बरामद शवों की पहचान नॉनस्पो-निचार निवासी सूर्या वंश पुत्र भागजीत, सुंगरा किन्नौर निवासी संतोष कुमारी पत्नी रमेश चंद और ऊना के देहलन के रहने वाले बलराम कुमार पुत्र सुरेश कुमार मनन के रूप में हुई है।
बरामद शव भावानगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। स्थानीय प्रशासन की माने तो अब भूस्खलन के इस हादसे में किसी के भी दबे होने की जानकारी नहीं है।
राहत एवं बचाव दल ने आठवें दिन हादसे में लापता बोलेरो गाड़ी का भी सुराग लगा लिया है। इसके भीतर कोई भी नहीं मिला। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक मिसिंग लोगों की सूची में मौजूद सभी गुमशुदा की बॉडी बरामद कर दी गई है।