मैडिकल स्टोर की गलत अलॉटमेंट मामले में कसा शिकंजा

ऊना
क्षेत्रीय अस्पताल के प्रांगण में आबंटित किए मैडिकल स्टोर के गलत अलॉटमेंट मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर शिकंजा पूरी तरह से कस चुका है।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, रोगी कल्याण समिति व अन्यों के खिलाफ जहां कानूनी कार्रवाई अमल में लाने का प्रोसेस चल रहा है वहीं अब सी.एम.ओ. और एम.एस. से वित्तीय शक्तियां भी छीन ली गई हैं। अब वित्तीय शक्तियां डी.सी. ऊना को दी जा चुकी हैं।
हाईकोर्ट ने दिया था अवैध करार
मैडिकल स्टोर की अलॉटमैंट को लेकर पूरा मामला सामने आया था और जिला ऊना दवा विक्रेता संघ इस मामले को हाईकोर्ट ले गया था जिसके बाद इस मामले में हाइकोर्ट ने इस आबंटन को अवैध करार दिया और इस दुकान को खाली करवाकर कब्जा डी.सी. ऊना के हवाले करने का आदेश दिया था।