30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने, एक अक्टूबर से कक्षाएं शुरू करने का प्रयास

शिमला। टीएनआर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी डिग्री कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल निर्धारित कर दिया है। एचपीयू30 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर एक अक्तूबर से पीजी की कक्षाएं शुरू करना चाहता है। विश्वविद्यालय प्रशासन की अधिसूचना के तहत पीजी कोर्स की काउंसलिंग 13 सितंबर से शुरू होगी।
यह रहेगा शेड्यूल
13 से 15 सितंबर तक एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, बायोटेक्नालॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एनवायरमेंट साइंस, केमिस्ट्री, एमएससी गणित और फिजिक्स की काउंसलिंग होगी। 16 से 18 सितंबर तक एमएससी भूगोल, एमकॉम, एमए इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, परफार्मिंग आर्ट, एमए ग्रामीण विकास, साइकोलॉजी, सोशल वर्क, समाज शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, एमए संस्कृत, योग, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज की काउंसलिंग होगी।
20 व 21 को मेरिट आधारित कोर्सेज की काउंसलिंग
20 और 21 सितंबर को सभी मेरिट आधारित प्रवेश वाले कोर्स एमसीए, एमटीटीएम, एमबीए (आरडी) एमबीए, एमटेक, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और एलएलबी की काउंसलिंग होगी। 24 और 25 सितंबर को पीजी कोर्स की नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। कुलपति की मंजूरी के बाद 11 अक्तूबर तक प्रवेश लिया जा सकेगा। एक अक्तूबर से विश्वविद्यालय पीजी कोर्स की नियमित कक्षाएं शुरू करेगा।
एमए एजूकेशन की परीक्षाएं 14 से
एचपीयू ने एमए एजूकेशन के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया है। ये परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होंगी। बीपीएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 14 सितंबर से शुरू होंगी। शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है। विवि ने बीएससी नर्सिंग चौथे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाओं के फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसे 9 सितंबर तक बिना लेट फीस भरा जा सकेगा।