13 से उछाल लेकर 41 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

ऊना । टीएनआर
कोरोना संक्रमण का दंश एक बार फिर से ऊना झेलने लगा है। अगस्त माह की शुरुआत में एक्टिव केस सबसे कम आ गए थे, जो अब महीने के अंत में दोबारा बढ़ गए हैं।
कोरोना से अब तक जिला ऊना में 245 लोग जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों पर नजर दौडाएं तो अगस्त माह में सबसे कम एक्टिव केस 13 थे जो अब फिर से बढ़ते हुए 41 तक जा पहुंचे हैं।
23 अगस्त से बढ़ने लगे संक्रमण के मामले
एक अगस्त को कुल 47 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे और इससे बढक़र 7 अगस्त को यह आंकड़ा 65 तक जा पहुंचा था।
यहां से स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ और कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर होने लगे और 22 अगस्त को एक्टिव केस कम होकर 13 रह गए।
इसमें 23 अगस्त से फिर उछाल आना शुरू हुआ एक्टिव केस 18 हो गए। 24 अगस्त को 19, 25 अगस्त को 21, 26 अगस्त को 24, 28 अगस्त को 32, 29 अगस्त को 34 और 30 अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 41 हो गए हैं।