चंद श्रद्धालु ही इस मर्तबा पवित्र पर्व के साक्षी बन पाए


भरमौर (चंबा)
पवित्र मणिमहेश के छोटे शाही स्नान पर जिला व स्थानीय प्रशासन से अनुमति के बाद चंद श्रद्धालु ही इस मर्तबा पवित्र पर्व के साक्षी बन पाए हैं। जम्मू कश्मीर से पवित्र मणिमहेश यात्रा पर देव चिन्हों लेकर पहुंचे श्रद्धालु सोमवार को पवित्र डल में डुबकी लगा वापिस लौट गए। पवित्र डल में गंगाजल डालने वाले श्रद्धालु भी वापिस लौट आए । कोरोना महामारी के चलते पवित्र मणिमहेश यात्रा महज रस्मों तक सीमित रह गई। प्रशासनिक अनुमति के आधार पर चेले, शिव गुर और चंद लोग यात्रा के गवाह बन पा रहे हैं। रविवार देर रात 11 बजकर 24 मिनट पर जन्माष्टमी स्नान का शुभारंभ हुआ। चंद लोगों ने ही शुभ मुर्हूत में पवित्र डल में डुबकी लगाई।
मणिमहेश कैलाश पर्वत व डल झील पर दो इंच ताजा हिमपात
रविवार देर शाम मणिमहेश कैलाश पर्वत व डल झील पर दो इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ। जिस कारण पवित्र डल में डुबकी लगाने पहुंचे शिव भक्त मणिमहेश में रूकने के बजाए वापिस लौट आए हैं।