
Kullu | TNR
हिमाचल के कुल्लू जिले में बुधवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के पहले ही दिन बड़ा कांड हो गया, जिसने हिमाचल पुलिस की छवि चंद सेकेंड में मिट्टी हो गई। कुल्लू जिला के एसपी गौरव सिंह व सीएम सिक्योरिटी के मुखिया एएसपी बृजेश सूद के बीच हुई बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया। पहले एसपी ने वर्दी की मर्यादा भूलते हुए एएसपी को थप्पड़ रसीद कर दिया, फिर हक्के बक्के हुए सीएम सिक्योरिटी वालों ने एसपी को लात मार पीछे धकेला। 5 सेकन्ड की इस शर्मनाक भिड़त ने अनुशासित माने जाने वाली पुलिस की छवि देश भर में तार-तार कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हिमाचल पुलिस में खलबली मच गई है। लोग सोशल मीडिया में कॉमेंट कर पुलिस व सरकार की लानत मनालत कर रहे हैं। सीएम जयराम ने सख्त रवैया अख्तियार कर 3 दिन में रपट मांगी है। देर रात कुल्लू पहुंचने से पहले ही प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने फ़ौरन एक्शन लेकर एसपी कुल्लू, एएसपी सीएम सिक्योरिटी व सीएम के पीएसओ को ड्यूटी से हटाकर अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है।
आखिर एयरपोर्ट के बाहर हुआ क्या…
बुधवार दोपहर बाद का समय, भुंतर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद गडकरी का काफिला होटल जाने के लिए निकलता है। चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण से प्रभावित कुछ लोग सड़क के उस पार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें देख गडकरी गाड़ी रुकवा सड़क पर उतरते हैं व तफ्सील से उनकी दिक्कत जान सीएम जयराम से जल्द लोगों की दिक्कतें हल करने को कहते हैं। केंद्रीय मंत्री से भरोसा मिलने से खुश लोग हमारा पीएम कैसा हो, गडकरी जैसा हो व जयराम जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं। इतने में मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज व एसपी कुल्लू में गडकरी का काफिला रुकने को लेकर बहसबाजी हो जाती है। गुस्से में आए एसपी सरेआम सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज को थप्पड़ मार देते हैं। अचानक हुई घटना से हतप्रभ सीएम सिक्योरिटी के अधिकारी एसपी को लात मार हटाते हैं। यह सब कुछ गाड़ी में बैठे सीएम के सामने होता है। इतने में आसपास खड़े लोग एसपी को लात मारने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर सीएम की गाड़ी के सामने आ जाते हैं। किसी तरह सीएम की गाड़ी को वहां से निकाला जाता है।
चंद पल का गुस्सा और हो गया बड़ा कांड
इस शर्मनाक घटना के वायरल वीडियो की प्राथमिक पड़ताल में सामने आ रहा है कि दोनों पक्ष चंद पलों में तैश में आकर मर्यादा व अनुसाशन भूल गए व अपनी वर्दी पर कभी न मिटने वाला बदनुमा दाग लगा गए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह की छवि ईमानदार व जुझारू पुलिस अधिकारी की है। कुल्लू में नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्होंने लोगों के दिल मे जगह बनाई है। वहीं, सीएम सिक्योरिटी में तैनात एएसपी बृजेश सूद भी समर्पित, विनम्र व अनुभवी पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर दोनों अधिकारी किस बात को लेकर भिड़े, लेकिन इस शर्मनाक हरकत ने प्रदेश पुलिस व सरकार की छवि पर पलीता जरूर लगा दिया है।