तीन दिन तक चलेगा आकलन, सरकार को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

ऊना। टीएनआर
उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में बुधवार को ऊना जिला में स्वां नदी में अवैध खनन के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। कमेटी ने उपमंडल हरोली व ऊना में स्वां नदी संबंधित क्षेत्रों में खनन पट्टे का निरीक्षण किया।
यह कमेटी तीन दिन स्वां नदी के विभिन्न स्थानों पर हुए अवैध खनन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस दौरान कमेटी खनन हुए क्षेत्र का आकलन भी करेगी।
खनन प्रभावित स्थलों की होगी पहचान
कमेटी द्वारा क्षमता से अधिक दोहन हुए खनन जिस पर अधिक गहरे खड्ढे हो चुके हैं, उन स्थानों की पहचान की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि वहां खनन गतिविधियां पुनः आरंभ की जा सकती हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त कमेटी स्वां नदी के साथ लगते क्षेत्रों में पर्यावरण, सामाजिक व आर्थिक बुनियादी ढांचे के नुकसान का अध्ययन करेगी।
अवैध खनन की भरपाई का बनेगा खाका
कमेटी स्वां नदी में चैनलाइजेशन अथवा अवैध खनन से उत्पन्न हुए खतरों पर कार्रवाई भी करेगी। कमेटी द्वारा स्वां नदी में हुए अवैध खनन की पूर्ति की संभावनाओं को भी खोजा जाएगा।
निरीक्षण में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, सदस्य एचपी एसईआईएए हिमाचल प्रदेश अरूण कुमार, एक्सईएन बाढ़ नियंत्रक गगरेट, एसडीओ एचपीपीसीबी, डीएसपी हरोली सहित खनन अधिकारी नीरज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।