डोडरा-क्वार में राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोलने की घोषणा

शिमला | टीएनआर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज क्वार में 7.02 करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। क्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये तथा क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने जल शक्ति विभाग क्वार उप-मंडल के अन्तर्गत 3.84 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं, क्वार पंचायत के कितरवाड़ी गांव की शेष बस्तियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, गांव डोडरा के लिए 79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत धन्दरवाड़ी के गांव धन्दरवाड़ी के लिए 60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत जाखा के जाखा गांव के लिए 23 लाख रुपये और ग्राम पंचायत डोडरा के जिस्कून गांव के लिए 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) कार्यालय खोलने, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की छः नवगठित पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये प्रदान करने तथा क्षेत्र के 17 महिला मंडलों को ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये प्रति महिला मंडल प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल की क्षमता और बेहतर बनाने के लिए यहां पर बीएसएनएल और एयरटेल के टावर स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकरणों से उठाया जाएगा।