स्वतंत्रता दिवस पर जयराम ने दी जनता को दी बड़ी राहत

सेरी मंच (मंडी)
75वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महंगाई की मार झेल रही जनता को भी राहत देने वाला ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों को अब उचित मूल्य की दुकानों यानी राशन डिपो में रिफाइंड व सरसों का तेल 10 से 20 प्रतिशत व एपीएल को 5 से 10 फीसदी सस्ता मिलेगा। इस घोषणा से सूबे के करीब 19 लाख गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री राहत मिलेगी। राशन डिपुओं में वर्तमान में 160 रुपये प्रति लीटर तक सरसों तेल मिल रहा है। कम से कम रसोई का बजट तो कुछ हल्का हो जाएगा।
अनुबंध अवधि घटाने का नहीं हुआ ऐलान
सेरी मंच से जयराम ने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए जल्द जेसीसी का आयोजन करने के संकेत दिए। वहीं, प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मी अनुबंध काल 3 से 2 साल करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, फिर भी वे कर्मचारियों व पेंशनरों की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। जेसीसी में अनुबंध काल कम करने व पेंशन को लेकर चर्चा होगी।