मंडी जिले के सेरी मंच में शान से तिरंगा लहराया

मंडी
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह जिले मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच से सूबे के लाखों कर्मचारियों को खुश करने वाला ऐलान किया।
75वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ने प्रदेश के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की 6 प्रतिशत किस्त जारी करने की बहुप्रतीक्षित घोषणा कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।
1 जुलाई 2021 से जारी होगी क़िस्त
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की किस्त जारी होगी। कोविड काल में किस्तें फ्रीज करने की वजह से महंगाई भत्ता एक जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक लंबित है।
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के सेरी मंच से शान से तिरंगा लहराया।