कहाः डीजीपी और उनकी मौजूदगी में साधु समाज के लोगों से दुर्व्यवहार निंदनीय
महिला अधिवक्ता के समर्थन मे उतरी हाईकोर्ट बार काउंसिल

शिमला
महिला अधिवक्ता से दुर्व्यवहार मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डीजीपी संजय कुंडू के बचाव में उतर आए हैं।
उन्होंने कहा कि डीजीपी और साधु समाज के लोगों से जो व्यवहार किया गया है उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है।
आगे इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म में मंदिर में कुत्ते ले जाना निंदनीय है। मंदिर में बार-बार कुत्ते ले जाना और पुजारियों को परेशान करना कतई सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा लग रहा है जैसे मंदिर में रहने वाले लोगों को भगाकर संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कोई वकालत करता है, हम उसका सम्मान करते है, लेकिन कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बार काउंसिल इस मुद्दे को सरकार से उठाने की कोशिश कर रही है, उस नजर से इस मामले को देखने की जरूरत नहीं है।
इस मामले को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार जब पुलिस को शिकायत मिली तो डीजीपी मौके पर गए और उनकी मौजूदगी में भी साधु समाज के लोगों से दुर्व्वयहार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक महिला अधिवक्ता ने हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को एक लिखित शिकायत और कुछ वीडियो फुटेज का पेन ड्राइव दिया।
इसमें डीजीपी पर महिला अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए। इस पर बार काउंसिल ने मंगलवार को बैठक बुलाई। वही बार काउंसिल महिला अधिवक्ता के समर्थन में उतर आई हैं।