सदन में गूंजा खालिस्तानी समर्थक पन्नू की धमकी का मामला
मुख्यमंत्री बोलेः प्रदेश में बढ़ेगी मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सांसदों एवं विधायकों की सुरक्षा
खालिस्तानी समर्थक की धमकी के बाद बढ़ेगी सरकार ने लिया फैसला

शिमला
हिमाचल के हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में प्रदेशवासियों से तिरंगा फहराने की अपील की है।
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बार-बार धमकी देने के मामले में सदन में विशेष वक्तव्य के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, सांसदों एवं विधायकों की सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा कर उन्हें मौजूदा हालात के अनुसार सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह काम इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा।
एकजुटता के लिए सीएम ने जताया आभार
मुख्यमंत्री ने पन्नू की धमकियों के बाद प्रदेशवासियों और विपक्ष द्वारा एकजुट होने के लिए सबका आभार जताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों की धमकियों से कोई डरने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा की दृष्टि से हर संभव कदम उठा रही है।
इन धमकियों के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिमाचल से संबंध रखने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सुरक्षा 30 जुलाई से ही बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क में है डीजीपी
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के डीजीपी इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों के संपर्क में हैं।
इस मामले में केंद्र सरकार और इसकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस 31 जुलाई को शिमला में मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
प्रवेश द्वारों पर बढ़ाई चोकसी
सीएम ने कहा कि प्रदेश के प्रवेश द्वारों चोकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के आनंदपुर साहिब-श्रीनयना देवी मार्ग पर टोबा में मील पत्थर पर खालिस्तान जिंदाबाद व पंजाब रेफरेंडम-2021 गुरुमुखी भाषा में लिखा पाया गया था।
15 अगस्त के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक एवं नेता रहेंगे उपस्थितः अग्निहोत्री
सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 अगस्त को राज्य के मंत्री जहां झंडा फहराएंगे, वहां कांग्रेस विधायक और नेता इन समारोह में भाग लेंगे।
उन्होंने झंडा न फहराने देने की धमकियों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को विदेशों से लाकर देश में सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों को सख्ती से निपटा जाए।
कांग्रेस ने इसलिए किया वॉकआउट
इससे पहले कांग्रेस ने मंडी से पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत मामले में सदन से वॉक आउट किया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चार माह बाद भी 18 लाख आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद की मौत के कारणों से पर्दा नहीं हट पाया है, जबिक रामस्वरूप शर्मा के बेटे निरंतर हत्या की शंका जाहिर करते हुए जांच की मांग कर रहे है।
वॉकआउट से पहले सदन में कांग्रेस व सत्ता पक्ष में खूब गहमागहमी हुई।