कहा: 10 -12 दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के केस

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूलों को बंद करने के संकेत दिए है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट में लिया जाएगा। मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
इसमें दोनों विभागों से पूछा गया है कि अब तक कितने विद्यार्थी और अध्यापक कोरोना संक्रमित हुए है। इस रिपोर्ट को कैबिनेट में असेस करने के बाद स्कूल बंद करने या खुला रखने पर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 से 12 दिनों में काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़े है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 850 से बढक़र 1900 से ज्यादा हो गए है।
राज्य के लिए यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना के बढ़ते मामलों का पता लगाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने को कहा गया है, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।