इस कमेटी द्वारा एग्जामिन करने के बाद चुनाव आयोग की मंजूरी को भेजी जाएगी हरेक फाइल

शिमला | टी एन आर
हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सी.पालरासू ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।
यह कमेटी एग्जामिन करेगी कि कौन से जरूरी मामलों में केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी ली जाए। इस कमेटी का गठन केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों पर किया गया है।
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के कारण नए टेंडर, तबादले, पदोन्नति, नई भर्ती, सेवा विस्तार पर रोक लग जाती है।
यही वजह है कइ चुनाव आचार संहिता के दौरान ऐसे काम को करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी जरूरी हो जाती है।
सीईसी ने निर्देश दिए हैं कि गैर जरूरी प्रस्ताव मंजूरी के लिए न भेज जाए। इससे आयोग पर काम का दबाव बड़ जाता है।