पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया, एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए

ऊना। टीएनआर
गगरेट में टोल टैक्स बैरियर के पास आशा देवी में बुधवार रात बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार 3 पुलिस जवानों को कुचला था।
पुलिस ने बैरियर पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी ट्रक चालक को नादौन से ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक अमरजीत नादौन का रहने वाला है।
जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक बरामद की गई है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
कोविड ड्यूटी पर तैनात थे तीनों जवान
हादसे में असमय जान गंवाने वाले तीन जवानों मेंकोविड ड्यूटी के चलते गगरेट और हरोली पुलिस थाने में अटैच कांस्टेबल मनोज (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव पिदड़ तहसील भोरंज, विशाल (22) पुत्र विक्रम निवासी झंडवी तहसील भोरंज और कांस्टेबल शुभम (24) पुत्र सुरेश गांव बड़सर के रहने वाले थे।
जब्त ट्रक के टायर में मिले खून के धब्बे
एफएसएल टीम ने वीरवार को घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए। नादौन से जब्त ट्रक के टायर में खून के धब्बे लगे मिले हैं।
घटनास्थल से ट्रक का टूटा हुआ इंडीकेटर भी मिला है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है कि घटना कैसे हुई। गगरेट पुलिस थाने में धारा 279, 304ए व एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।