Sunday, May 28, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshबेटे पर नकद लेनदेन के आरोपों से भाजपा मंत्री राकेश पठानिया मुश्किल...

बेटे पर नकद लेनदेन के आरोपों से भाजपा मंत्री राकेश पठानिया मुश्किल में

कांगड़ा की सियासत गरमाई : भाजपा नेता रणवीर निक्का ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पुत्र पर लगाए गंभीर आरोप

लोन पर ली गाड़ी को बेच दोबारा लोन लेने पर उठाए सवाल, मांगी जांच

Dharamshala | TNR

हिमाचल के भाजपा मंत्री राकेश पठानिया अपने बेटे भवानी पठानिया पर कांगड़ा जिले में उनके गृह विधानसभा क्षेत्र नूरपुर स्थित कांगड़ा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में हुए संदिग्ध नकद लेनदेन के आरोपों के चलते मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। नूरपुर से ही भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का सहित पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लेखराज शर्मा व दिलबाग गुलेरिया, जिला भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व नेता रमेश शर्मा, जिला भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक जितेंद्र पठानिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष अवतार डढवाल, पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य राजिंद्र सिंह, पूर्व भाजयुमो सचिव अनिल और पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य विपिन शर्मा ने जयराम सरकार में वन मंत्री के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। 

बुधवार को धर्मशाला में अपने समर्थक नेताओं संग प्रेस वार्ता कर निक्का ने आरोप जड़ा की मंत्री पुत्र भवानी पठानिया ने कांगड़ा बैंक में जो नकद लेनदेन किए हैं वो संदिग्ध व लोन रिकवरी के नियमों के खिलाफ हैं। 

निक्का ने कहा कि मंत्री पुत्र ने 13 लाख रुपये का कर्ज लेकर एक स्कोर्पियो गाड़ी खरीदी, लेकिन यह कर्ज़ महज एक माह में नकद चुका दिया। और तो और बैंक में कर्ज़ का निपटारा होने से पहले ही मंत्री पुत्र ने यह गाड़ी अपने एक दोस्त को बेच दी व दस्तावेजों से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर  इसी गाड़ी के नाम पर एक और कर्ज ले लिया। 

करवाई को 24 घन्टे का अल्टीमेटम

निक्का बोले- ‘ मैन सरकारी एजेंसियों को 48 घन्टे के भीतर इस मामले में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा हम इसे लेकर उच्च न्यायालय जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को धन की बंदरबांट व दस्तावेजों से छेड़छाड़ के पीछे की वजह जानने का अधिकार है।

आयकर अधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे

निक्का ने कहा कि वह इस मामले की लिखित शिकायत आयकर विभाग के अधिकारियों से करेंगे। बैंक के अधिकारियों से भी सूचना के अधिकार नियम के तहत जानकारी मांगी जाएगी। पूरी जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग के पास विस्तृत शिकायत दर्ज करके इस मामले की गहन जांच की मांग करेंगे। 

आरोप आधारहीन, मानहानि का केस दर्ज करवाऊंगा : भवानी पठानिया

उधर, वन मंत्री के पुत्र भवानी पठानिया ने सम्पर्क किए जाने पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को लोन मामला निपटाने के लिए पूरे नियमो व तय प्रक्रिया के तहत रकम चुकाई है। भवानी बोले- मुझ पर व मेरे पिता पर आधारहीन आरोप लगाने वाले लोगों पर मैं मानहानि का केस दर्ज करवाऊंगा।

निक्का व पठानिया में सियासी टसल 


2012 में भाजपा टिकट पर नूरपुर हलके से निर्दलीय राकेश पठानिया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रणवीर निक्का को उस चुनाव मे हार झेलनी पड़ी थी। 2017 में राकेश पठानिया ने भाजपा में वापसी कर टिकट झटक लिया व जीत भी दर्ज की। 3 साल बाद मंत्री पद भी मिल गया। उसके बाद से दोनों में राजनीतिक द्वंद्व तेज़ हो गया। निक्का बॉर्डर पर स्थित अपने क्रशर रुकवाने के पीछे पठानिया का ही हाथ मानते हैं। गाहे बगाहे दोनों के बीच जुबानी जंग भी चलती रही है। अब निक्का ने पठानिया के पुत्र पर आरोप जड़कर मंत्री के खिलाफ खुला मोर्चा खोल कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments