भरमौर-पठानकोट एनएच पर सुबह के समय हादसा, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन


चम्बा । टीएनआर
भरमौर-पठानकोट एनएच पर खड़ामुख के पास सोमवार सुबह आल्टो कार डैम में गिर गई।हादसे के बाद कार सवार दो युवक लापता हैं।
लापता युवकों की पहचान मनोहर लाल पुत्र मुंशी राम गांव चागूंई डाकघर खणी और गिल्लू राम पुत्र जैसो राम गांव बगडू के रूप में हुई है लोगों ने भरमौर पुलिस को हादसे की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लापता दोनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया कि जा रहा है कि दोनों युवक कंपनी में रात की शिफ्ट पूरी कर सुबह अपने घरों को लौट रहे थे।
प्रशासन समय पर नहीं पहुंचा, गुस्साए लोगों ने एक घन्टे तक किया चक्का जाम
सुबह 10 बजे तक भरमौर प्रशासन की ओर से किसी के भी मौके पर न पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने खडामुख के पास एक घंटे चक्का जाम कर दिया।
इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष सोनी ने ग्रामीणों का दुखड़ा सुन लापता लोगों की तलाश का आश्वासन दिया। इके बाद ग्रामीणों ने रास्ता बहाल किया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।