Tuesday, June 6, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHindiपंचायत चुनाव के लिए थम गया चुनाव प्रचार

पंचायत चुनाव के लिए थम गया चुनाव प्रचार

170 मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियां रवाना

बुधवार सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग 

शिमला | टी एन सर

हिमाचल के ट्राइबल एरिया की पंचायतों में सोमवार शाम पांच बजे झुंडों में चुनाव प्रचार थम गया है। पहले चरण के मतदान के लिए 170 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी इन चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। आयोग ने कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं को आखिरी के एक घंटे में वोटिंग करवाने के निर्देश दिए है।

मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड मेंबर के मतों की गणना शुरू की जाएगी।

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना चार अक्टूबर होगी। पहले चरण की वोटिंग बुधवार को और दूसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार को 125 मतदान केंद्रों में होगी।

दोनों चरणों में लगभग 42 हजार मतदाता वोट डालेंगे।बता दें कि ट्राइबल के साथ-साथ प्रदेश के सामान्य क्षेत्रों में भी 84 खाली सीटों के लिए उप-चुनाव करवाए जा रहे है, जनजातीय क्षेत्र लाहोल-स्पीति की 32 और पांगी की 19 पंचायतों चुनाव करवाए जा रहे है। 


सुरक्षा व्यवस्था कड़ी- सैहजलराज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डा. केआर सैहजल ने बताया कि.मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 295 में से 18 अति संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments