केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने घोषित किया चुनाव कार्यक्रम, 2 नवम्बर को निकलेगा परिणाम

शिमला/धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल प्रदेश में पहले कोविड की स्थिति को देखते हुए त्यौहार के सीजन के बाद टाल दिए गए तीन विधानसभा हलकों जिला कांगड़ा के फतेहपुर, जिला शिमला के जुब्बल कोटखाई, जिला सोलन के अर्की और मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव का शेड्यूल केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषित कर दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट में दर्ज शेड्यूल के अनुसार चारों सीटों पर दीवाली से पहले उपचुनाव 30 अक्तूबर को होगा। चुनाव आयोग इस संबंध में एक अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
यह रहेगा उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर तय की गई है। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 30 अक्तूबर को मतदान होगा।
2 नवम्बर को निकलेगा परिणाम
उपचुनाव के दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पांच नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।
सत्ता का सेमीफाइनल : भाजपा की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस के लिए मौका
2022 के विधानसभा चुनावों से करीब एक साल 2 महीने पहले हिमाचल में हो रहे उपचुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए अग्निपरीक्षा सरीखे होंगे, वहीं सूबे के चुनावों में लगातार हार झेलती आ रही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव 2022 से पहले खोई सियासी साख हासिल करने का सुनहरी मौका होगा।
चुनाव आचार संहिता लागू, मुख्यमंत्री का रिकांगपिओ दौरा रद्द
उपचुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए है। आचार संहिता लगने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अपना रिकांगपिओ दौरा रद्द करना पड़ा है। चुनाव आचार संहिता लगते ही अब उद्घाटन, शिलान्यास, अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रांसफर पर रोक लग गई है। कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने वाले प्रलोभन नहीं दे सकेंगे।