
धर्मशाला। टीएनआर
फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए वीरवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें एक प्रत्याशी ने बतौर कवरिंग उम्मीदवार नामांकन भरा है। जिला निर्वाचन अधिकारी निपुण जिंदल ने बताया कि अशोक कुमार सोमल ने बतौर निर्दलीय, राजन सुशांत ने निर्दलीय, भवानी सिंह पठानिया ने कांग्रेस तथा जीत कुमार ने कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी तथा पंकज कुमार ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर शुक्रवार को नामांकन भरेंगे। बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से खफा कृपाल परमार भी आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर सकते हैं।