Monday, June 5, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshमंडी से खुशहाल, अर्की से रतन पाल, फतेहपुर से बलदेव और जुब्बल...

मंडी से खुशहाल, अर्की से रतन पाल, फतेहपुर से बलदेव और जुब्बल कोटखाई से नीलम को भाजपा का टिकट

जुब्बल कोटखाई में पूर्व विधायक नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन को टिकट न देकर किया हैरान 

शिमला । 

भारतीय जनता पार्टी ने वीरवार सुबह चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है‌ । मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि फतेहपुर से बलदेव ठाकुर, अर्की से रतन पाल और जुब्बल कोटखाई से नीलम सरेक पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जुब्बल कोटखाई में बीते 2 महीने से भी अधिक समय से डोर टू डोर जाकर प्रचार कर रहे पूर्व विधायक नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन का टिकट काटकर सबको हैरान किया है। भाजपा की चुनाव प्रचार समिति ने भी चेतन के नाम पर मोहर लगा दी थी लेकिन भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर सहमति नहीं बनी और परिवारवाद का तर्क देते हुए चेतन को टिकट नहीं दिया गया।

फतेहपुर में बलदेव ठाकुर को टिकट देकर चौंकाया

इसी तरह फतेहपुर में कृपाल परमार और जगदेव का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन यहां पर भी बलदेव ठाकुर को टिकट देकर पार्टी ने सबको चौंकाया है। अर्की में रतन पाल को टिकट के कयास लगाए जा रहे थे और संसदीय बोर्ड ने उनके नाम पर मुहर लगाई है।

मंडी संसदीय क्षेत्र में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह और अजय राणा भी टिकट की दौड़ में आ गए थे लेकिन यहां पर पार्टी आलाकमान ने कारगिल हीरो रहे ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद मंडी में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह और खुशहाल ठाकुर आमने-सामने होंगे।


मंडी और अर्की में भाजपा आज भरेगी नामांकन

मंडी और अर्की में भारतीय जनता पार्टी आज अपने नामांकन पत्र दाखिल करेगी । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ ही देर में खुशाल ठाकुर के नामांकन भरने के लिए मंडी पहुंच जाएंगे। जबकि फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई में पार्टी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments