चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभर पुल के पास हुई दुर्घटना

बिलासपुर । टीएनआर
बिलासपुर जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट के गंभर पुल के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी करीब 500 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई।
इस हादसे में हरियाणा के कैथल निवासी चार युवकों की मौत हो गई है। जंगल और गहरी खाई होने के कारण हादसे का किसी को भी पता नहीं चला।
फोन लोकेशन से चला हादसे का पता मंगलवार को स्वारघाट पुलिस को हरियाणा पुलिस का फोन आया और उन्होंने गाड़ी की लोकेशन पुलिस को दी।
छानबीन करने पर मंगलवार शाम को हादसे का पता चला। दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान कैथल के मालखड़ी गांव के दो सगे भाइयों अभिषेक और राहुल, कैथल की फ्रेंड्स कॉलोनी गली नंबर-1 के मोहित व कैथल के ही भगत सिंह कॉलोनी के रोबिन के रूप में हुई है।
सफर में की घरवालों से बात, फिर बन्द हो गए फ़ोन तीन अक्तूबर को चारों युवक कैथल से हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर मनाली घूमने के लिए घर से निकले थे व सफर के दौरान उनकी परिजनों से मोबाइल पर बात भी हुई, लेकिन बाद में सभी के फोन बंद हो गए।
इससे घबराए परिजनों ने हरियाणा में पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। हरियाणा पुलिस ने युवकों के फोन की अंतिम लोकेशन के आधार पर स्वारघाट पुलिस से संपर्क किया था।