
कुल्लू
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के ठेला के पास खणी गांव में एक बिहारी युवक की हत्या कर दी है। मामला वीरवार रात का है जब यहां बगीचे में कमा करने के लिए नेपाली व बिहारी मजदूरों के बीच झगड़ा हो गया है। जिसमें एक बिहारी कामगार की हत्या कर दी है और आरोपी नेपाली मौके से फरार हो गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके लिए रवाना हो गई है।