अन्य जिला में कुछेक स्थानों पर किसान, सीटू व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
560 से अधिक रूट पर परिवहन सेवाएं हुई बाधित


शिमला | टी एन आर
ऊपरी शिमला के कई शहरों में भारत बंद सफल रहा है। रोहड़ू, कोटखाई, जुब्बल, ठियोग, नारकंडा व गुम्मा में व्यापारियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए दो से तीन घंटे के लिए दुकानें बंद रखी।
इस दौरान संयुक्त किसान मंच के साथ जुड़े विभिन्न संगठनों ने ऊपरी शिमला के उक्त शहरों में चक्का-जाम भी किया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
भारत बंद के कारण सोमवार को 560 से अधिक रूट पर परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी को भी बसें नहीं भेजी जा सकी।
संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान ने सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है और उनकी मांगे न माने जाने की सूरत में आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये के देखते हुए किसान दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में भी आंदोलन को मजबूर हो रहे है और किसान इसके लिए तैयार है.