
ऊना। कोरोना काल में बेहतरीन परफार्मेंस देने पर जिला ऊना युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव ठाकुर को नई दिल्ली में सम्मान मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें स्वयं सम्मानित करते हुए उनके जज्बे की तारीफ की है। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने और सामाजिक सरोकार के अन्यकार्य करने में राघव ठाकुर अव्वल रहे। हिमाचल से चुनिंदा युवा कांग्रेस नेताओं को टॉप परफार्मर्ज की सूची में शुमार किया गया है जिसमें राघव ठाकुर को भी स्थान मिला है। राघव के मुताबिक कोरोना काल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर अभियान शुरू किया था और पूरे देश के युवा कांग्रेस इकाइयों को निर्देश दिए थे जिसके बाद ऊना जिला में युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर की अगुवाई में पूरी टीम जुट गई थी। राघव ने टीम सहित जिला भर में लगभग 50 हजार ट्रिप्पल लेयर मास्क, 600 ऑक्सीमीटर, 1200 हैंड सैनेटाइजर, लगभग 450 परिवारों को राशन व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करवाईं। वहीं बार्डर पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक टीमों को भी सैनेटाइजर, मास्क, जूस, पानी आदि मुहैया करवाया। जिला के विभिन्न हिस्सों का सैनीटाइजेशन भी करवाया गया।