
ऊना । टीएनआर
जिला मुख्यालय ऊना में स्थित नशा निवारण केंद्र की छत से गिरने से एक बी.ए.एम.एस. चिकित्सक की मौत हो गई है। चिकित्सक केंद्र में उपचाराधीन था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला गुरूसर का निवासी साहिल सैणी बी.एम.एम.एस. चिकित्सक था और कुछ समय से नशे की चपेट में था।
रविवार दोपहर वह नशा निवारण केंद्र की तीसरी मंजिल पर चढ़ा और वहां से सीधे नीचे खेतों में जा गिरा। इसके बाद उसको रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस टीम ने मौका पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है।