एनएचएम और एनआईई चेन्नई द्वारा 4822 लोगों पर किए गए सीरो सर्वे में खुलासा
60 साल से उपर के 99 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबाडी, 18 साल से कम उम्र के बच्चों में भी मिली

शिमला | टी एन आर
नैशनल हेल्थ मिशन और एनआईई चैन्नई के सीरो सर्वे में 87 प्रतिशत लोगों में एंटीबाडी पाई गई। यानी देवभूमि हिमाचल के ज्यादातर लोगों में कोरोना को मात देने की क्षमता मौजूद है।
राज्य के 12 में से दो दिला ऊना और हमीरपुर के लोगों में सबसे कम एंटीबाडी पाई गई। राहत की बात यह है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वेक्सीन न लगने के बावजूद एंटीबॉडी पाई गई है।
छह से नौ वर्ष के 53.6 प्रतिशत बच्चों और 10 से 17 साल के 61.5 प्रतिशत बच्चों में भी एंटीबाडी मिली है। जून-जुलाई 2021 में किए गए सीरो सर्वे में जनजातीय जिला किन्नौर के 95.6 और शिमला 93.5 प्रतिशत लोगों में मिली है।
इस सर्वे में 4822 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 4079 में एंटीबाडी पाई गई है। सर्वे के दौरान हर जिले से 20 गांव से 20 लोगों के सैंपल रेंडम आधार पर लिए गए। इनमें 53.8 फीसद यानी 2594 महिलाएं शामिल थी। 28.6 फीसद यानी 1376 बच्चे छह से 17 वर्ष के हैं।