एसडीएमए ने जारी किए आदेश, चलते रहेंगे बोर्डिंग स्कूल
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

शिमला
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल आगामी 28 अगस्त तक बंद कर दिए है। शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन कक्षाएं लेनी होगी।
सरकार ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में 22 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एसडीएमए द्वारा शुक्रवार को जारी निर्देशों के मुताबिक एक सप्ताह तक स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है।
प्रदेश में चल रहे बोर्डिंग स्कूलों में कक्षाएं चलती रहेगी। इन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करने की हिदायत दी गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
इससे पहले सरकार ने बीते 2 अगस्त से ही 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सभी स्कूल खोल दिए थे।इसके बाद कई स्कूलों में कई छात्र और शिक्षक भी कोरोना पाज़ीटिव पाए गए।
इसे देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। 28 अगस्त के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में लिया जाएगा।