चंबा-तीसा मार्ग पर ट्रक को टक्कर मार भागा था चालक

चंबा। टीएनआर
चंबा-तीसा मार्ग पर ट्रक को टक्कर मारकर फरार चल रहे टिप्पर चालक का शव कियाणी के ईंड नाला में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान विजय कुमार (35) पुत्र चुनी लाल निवासी गांव मलकौता डाकघर भरमौर के रूप मेें हुई है। 26 अगस्त को विजय कुमार टिप्पर लेकर पुखरी से चंबा की तरफ आ रहा था।
ईंड नाला के पास उसने लकड़ी से भरे हुए ट्रक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद वह फरार हो गया। उस दिन से वह लापता चल रहा था। बुधवार को कियाणी के पास ईंड नाला में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीम ने मौके पहुंचकर शव को मेडिकल कॉलेज के शव गृह में पहुंचाया। यहां पर परिजनों ने विजय कुमार के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने इस मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने पुष्टि की है।