भटालवा में बैठक कर लोगों को साथ जोड़ा

चंबा
अगले साल होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों में दमदार उपस्थिति का लक्ष्य लिए आम आदमी पार्टी ने जिला चंबा में अपना कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है।
रविवार को भटालवा में आप की बैठक में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप मे शामिल होने वालों में मंगला, ओबडी, सरोड़ी, दरमन एवं साच के लोग शामिल हैं।
पार्टी की चम्बा इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर ने भटालवा व मंगला में जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा में सुरिंदर भारद्वाज निवासी सरोड़ी ने अपने परिवार तथा ग्रामवासियों सहित आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सोनू तथा चमन निवासी सरोरी भी परिवार तथा ग्राम वासियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस सभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हेम सिंह, गुलजीत, नीरज कुमार, कुलजीत, मान सिंह, पिंकी बेदी भी शामिल रहे। उपेन्द्र ठाकुर ने स्थानीय लोगों को आम आदमी पार्टी के हिमाचल के लिए विजन भी रूबरू करवाया।