कमरे में सोया परिवार बाल-बाल बचा

चम्बा
जिला चम्बा की ग्राम पंचायत बेली के बाह्ढोलू में भारी भरकम चट्टान ने जीत सिंह का दो मंजिला मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत ये रही कि जिस कमरे में परिवार सोया था, वहां पर दरारें आई जबकि दूसरे कमरे की दीवार तोड़ चट्टान कमरे के भीतर जा पहुंची। इस दुर्घटना में परिवार बाल-बाल बचा।
सूचना मिलने पर राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची व रिपोर्ट तैयार की। नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने कहा कि पटवारी की रिपोर्ट अनुसार प्रभावित को सहायता राशि दी जाएगी।