आढ़ती अनूप चौहान ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

शिमला
ठियोग की पराला फल मंडी से सेब का एक लदानी (खरीददार) फरार हो गया है। फरार लदानी रोहित कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। रोहित कुमार बीते कुछ दिनों से पराला मंडी में आढ़ती अनूप चौहान के पास सेब खरीद रहा था और 55,66,897 रुपए की पेमेंट का भुगतान किए बगैर फरार हो गया है। आढ़ती ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। आढ़ती की शिकायत पर पुलिस लदानी की तलाश में जुट गई है। इससे पहले भी हर साल कई लदानी इसी तरह आढ़तियों की पेमेंट का भुगतान किए बगैर भागे है। कई मामलों में पुलिस लदानियों को खोजकर लाई है