Sunday, June 11, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshइन्कम टैक्स विभाग के सेवानिवृत अधिकारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे...

इन्कम टैक्स विभाग के सेवानिवृत अधिकारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 75 लाख

योल निवासी 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ऊना

इन्कम टैक्स विभाग के सेवानिवृत अधिकारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर लगभग 75 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

सेवानिवृत अधिकारी की शिकायत पर ऊना थाना सदर में कांगड़ा जिला के नरवाणा (योल) के 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए ऊना शहर के निवासी पीड़ित ने आरोप लगाया कि सन 2014 को सन्नी महाजन व अवदेश ने इससे धोखे से 1.5-1.5 लाख की 11 पॉलिसी अलग-अलग बैकों में तरसेम, अमनदीप, विक्रान्त, सन्दीप, रणजरत सिंह, शुभकाली देवी, सौरव साम्भर, मधु  रानी, आशा रानी व अरुण कुमार के नाम से जमा करवा दी थी।

साल भर के बाद इन्होने इसका फोन उठाना बन्द कर दिया। इसके बाद नीतिका, तन्वी, सन्जीव आदि ने इसे फोन करके कहा कि जहां इसने पॉलिसी खरीदी है वहां के कर्मचारी बोल रहे हैं और यह भी बताया कि सन्नी महाजन व अवदेश ने इसके साथ धोखा किया है।

कहा कि जो आपकी पॉलिसी है अगर उसको अपडेट करवाना है तो असली पॉलिसी के कागजात दे दो व और पैसे जमा करवा दो, जिस पर इसने कुछ व्यक्तियों के नाम पर ओर पैसे जमा करवा दिये व असली पॉलिसी के कागजात भी उन्हें दे दिये।

एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

सबसिडी रोकने का डरावा देकर दुकानदार से ऐंठ लिए 30 हजार रुपए
ऊना। सबसिडी रोकने का डरावा देते हुए एक दुकानदार से एक एजेंसी के प्रतिनिधियों ने 30 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत आने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अपनी शिकायत में ऊना के गांव टक्का निवासी हेमराज ने आरोप लगाया कि एक एजेंसी के कुछ प्रतिनिधि उसके पास आए और उसको मिलने वाली सबसिडी को कैंसल करवाने का डरावा देने लगे। इसी चक्कर में उससे 30 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments