नगरोटा पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रेस्क्यू किए

धर्मशाला । टीएनआर
कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में शनिवार को बनेर खड्ड में नहाने उतरे दिल्ली के चार सैलानी अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण खड्ड के बीचोंबीच बने टापू पर फंस गए।
पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों युवक बाहर निकलने में नाकाम रहे। चारों युवकों को नगरोटा पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों की सहायता से रेस्क्यू किया।
बलधर रोड पर खड्ड में नहाने उतरे थे युवक दरअसल, हिमाचल घूमने आए ये चार युवक शनिवार नगरोटा-बलधर रोड पर बनेर खड्ड में नहाने चले गए।
इस दौरान धौलाधार पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ जाने से चारों खड्ड के बीच बने टापूनुमा स्थान में फंस गए।
एसडीएम शशिपाल नेगी को कबाड़ी पंचायत के प्रधान ने इस घटना की सूचना दी। एसडीएम ने एसएचओ अशोक राणा को मौके पर पुलिस टीम भेजने को कहा।
एएसआई सुशील कुमार की अगवाई में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। कांगड़ा से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किए पुलिस और फायर ब्रिगेड के प्रयासों से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवकों शिवम भारद्वाज पुत्र आनंद भारद्वाज निवासी हाउस नंबर 1478 नरेला दिल्ली, जय पुत्र रवि दत्त निवासी हाउस नंबर 105 मेन बाजार झंडा चौक दिल्ली, जतिन आर्य पुत्र राजव्रत आर्य निवासी हाउस नंबर 1480 नरेला दिल्ली व हेमंत पुत्र इंद्रजीत निवासी हाउस नंबर 1727 नरेला को सुरक्षित खड्ड से बाहर निकाला गया।