Sunday, May 28, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHindi3000 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मिला 3 करोड़...

3000 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत मिला 3 करोड़ का ऋण

शहरी विकास मंत्री ने पार्षदों, अधिकारियों को दिए स्ट्रीट वेंडर्स तक योजना का लाभ पहुंचानेके निर्देश

कहा: प्रदेश में 5790 स्ट्रीट वेंडर्स को जारी किए जा चुके पहचान पत्र

शिमला


स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत तहत हिमाचल में अब तक 3000 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को 3 करोड़ रुपए ऋण मिल चुका है।

अब पार्षदों की मदद से स्ट्रीट वेंडर्स तक इस योजना को पहुंचाया जाएगा। हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।

लॉकडाउन के कारण खासकर स्ट्रीट वेंडर्स को का व्यापार प्रभावित न हो। इसलिए यह योजना शुरू की गई।
सुरेश भारद्वाज ने कहा वर्तमान में प्रदेश में 5790 स्ट्रीट वेंडर्स हैं, जिन्हें पहचान पत्र जारी हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स से संपर्क कर, इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और यदि कोई इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है, तो उसकी हर सम्भव सहायता करेंगे। उन्होंने शहरी विकास विभाग व शहरी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों से समय-समय पर इस योजना के बारे में संवाद स्थापित करें, जिससे कोई भी प्रार्थना-पत्र अधिक समय तक लंबित न रहे।


शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का कोलेटरल फ्री लोन दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल स्ट्रीट वेंडर्स अपनी पूंजी के तौर पर कर सकते हैं।

योजना के तहत एक वर्ष के लिए 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है। इस लोन के उपयोग से वेंडर्स को अपना व्यवसाय दोबारा आरम्भ करने में मदद मिलेगी।

इस लोन पर आवेदक को किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी, वहीं लोन का पैसा समय पर जमा करने पर 7 फीसदी तक की ब्याज उपदान मिलता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments