होशियारपुर मार्ग पर बाइक सवार तीनों को अज्ञात वाहन ने कुचला

गगरेट (ऊना) । टीएनआर
ऊना जिले के गगरेट में होशियारपुर मार्ग के चेक पोस्ट से 150 मीटर पीछे आशा देवी में बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। हादसे में तीनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ। तीनों पुलिस जवान सिविल ड्रेस में थे। तीनों के पहचान पत्र से उनकी पहचान हुई।
2 दिन पहले ही ऊना बटालियन में हुए थे तैनात
हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस जवानों की पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई। तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। तीनों दो दिन पहले ही ऊना में तैनात किए गए थे। हादसे में दो जवानों ने मौके पर दम तोड़ दिया था व एक की मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हुई। आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही टक्कर मारने वाला वाहन का चालक घटनास्थल से भाग गया।
संदिग्ध गाड़ियों के नंबर ट्रेस कर रही पुलिस
पुलिस ने टोल टैक्स नाका से संदिग्ध गाड़ियों के नंबर लेकर जांच शुरू की है। फिलहाल 5-6 गाड़ियां पुलिस के राडार में हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
हमीरपुर निवासी थे मृतक तीनों जवान
मृतक तीनों जवान जिला हमीरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से 2 भोरंज ओर एक बड़सर का रहने वाला था। डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस तेज़ी से मामले में सुराग जुटा रही है