Tuesday, June 6, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHindi25 जुलाई को राज्य में रह गए थे 858 एक्टिव केस, 1...

25 जुलाई को राज्य में रह गए थे 858 एक्टिव केस, 1 अगस्त को 1229 हो गई एक्टिव‌ केस की संख्या

स्वास्थ्य विभाग ने मंडी और चंबा जिला को क्या अलर्ट,दोनों जिला में 200 पार एक्टिव केस

शिमला 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से लोगों को जकड़ने लगा है। कोविड-19 के एक्टिव केस तेजी से बढ़ने लगे हैं।

प्रदेश में बीते 25 जुलाई को कोरोना के एक्टिव केस 845 रह गए थे, जो सप्ताह बाद यानी एक अगस्त को बढ़कर 1229 हो गए है। खासकर मंडी और चंबा जिला में एक्टिव केस 200 पार हो गए है।

इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को दोनों जिला में मेडिकल कालेजों के प्रिंसीपल, सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट कर दिया हैं।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग व सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्य में खासकर छुट्टी वाले दिन मात्र पांच से छह हजार टेस्ट ही किए जा रहे है।

रविवार को भी 5806 टेस्ट ही किए गए। उन्होंने लोगों से ही भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। राज्य में तीसरी लहर को टालने के लिए टीकाकरण के अलावा अधिक से अधिक संख्या में लोगों की रेंडम सैंपलिंग सुनिश्चित बनानी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो 15 अगस्त तक तीसरी लहर तय मानी जा रही है। इसके बाद कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए फिर से लॉकडाउन जैसी बंदिशें लगनी तय है।

13 मई को 40 हजार से घटकर 25 जुलाई को 858 रह गए एक्टिव केस

 हिमाचल प्रदेश में बीते 13 मई को कोरोना के एक्टिव केस 40 हजार से अधिक हो गए थे।

तब कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया। इसके बाद कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हुई। 25 जुलाई को एक्टिव केस कम होकर 858 तक आ गए।

इसके बाद रोजाना एक्टिव केस बढ़ते जा रहे है। 26 जुलाई को एक्टिव केस 953, 29 जुलाई को 1098, 30 जुलाई को 1137, 31 जुलाई को 1217 और 1 अगस्त को 1229 एक्टिव केस हो गए है। हर रोज 90 से 200 नए केस आ रहे हैं। कम टेस्टिंग के बावजूद इतने केस आना चिंताजनक है।

1229 हुए एक्टिव केस 

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 134 नए मामले आए हैं। इसी के साथ बिलासपुर में 57 एक्टिव केस, चंबा 254, हमीरपुर 55, कांगड़ा 187, कुल्लू 93, लाहौल स्पीति 13, मंडी 271, शिमला 169, सिरमौर 12, सोलन 54 और ऊना में 49 एक्टिव केस हो गए हैं। 

28.40 लाख के लिए सैंपल 

प्रदेश में अब तक 28,40,436 लोगों के कोविड जांच को सैंपल लिए गए है‌‌। इनमें से 2,06,161 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 3505 लोगों की कोरोनावायरस मृत्यु हुई है‌।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments