
शिमला । टी एन आर
प्रदेश की राजधानी में निरंतर आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शिमला के चयाली क्षेत्र में शुक्रवार रात को 24 साल के युवक ने आत्महत्या की। खुदकुशी करने वाला युवक ललित गांव दराडा का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने घर के सामने पेड़ में रस्सी बांधकर खुदकुशी की है। अपने जिगर के टुकड़े को सुबह पेड़ पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। युवक के आत्महया के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। तीन रोज पहले ही समरहिल में कोटशेरा कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। इस तरह यह सप्ताह में आत्महत्या का दूसरा मामला है।