मंडी में आठ, फतेहपुर में सात, अर्की में चार और जुब्बल कोटखाई में पांच ने भरें नामांकन

शिमला
हिमाचल में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई है। मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल मिलाकर आठ दावेदारों ने नामांकन पत्र भरे हैं, जबकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सात, अर्की में चार और जुब्बल कोटखाई में पांच दावेदारों ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन फाइल किए है।
इनमें से वीरवार को नौ और शुक्रवार को 15 ने नामांकन भरें है। मंडी से खुशहाल ठाकुर, प्रतिभा वीरभद्र सिंह, मुंशी राम ठाकुर, सुंदर सिंह ठाकुर, सुभाष मोहन स्नेही, अंबिका श्याम, प्रियांता शर्मा और अनिल कुमार ने नामांकन भरें है।
फतेहपुर विधानसभा सीट से अशोक कुमार सोमल, राजन सुशांत, भवानी सिंह पठानिया, जीत कुमार, पंकज कुमार, बलदेव ठाकुर और प्रेम चंद ने नामांकन भरें है।
अर्की से रत्नपाल, संजय, सतीश कुमार और जीत राम ने नामांकन भरकर दावेदारी जताई है। जुब्बल कोटखाई से नीलम सरेइक, रोहित ठाकुर, चेतन बरागटा, सुमन कदम, केवल राम नेगी ने नामांकन पत्र भरा है। नामांकन पत्रों की छंटनी 11 अक्टूबर को और इनकी वापसी 13 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे तक हो सकेगी।