सरकार ने एक आईएएस, एक आईपीएस, 11 एचपीएएस और 9 एचपीपीएस के तबादला आदेश जारी

शिमला
राज्य सरकार ने वीरवार को एक आईएएस, एक आईपीएस, 11 एचपीएएस और 9 एचपीपीएस के तबादला आदेश जारी किए है।
2019 बैच के आईएएस राहुल जैन को एसडीएम (सिविल) धर्मपुर मंडी और 2018 बैच के आईपीएस चारू शर्मा को कुल्लू के बंजार पुलिस थाना में एसडीपीओ के तौर पर तैनाती दी गई है।
वहीं एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर को एसडीएम ज्वालामुखी, एसडीएम देहरा आशीष शर्मा को एसडीएम जयसिंहपुर, आरटीओ सोलन नरेंद्र कुमार डीसी सोलन के एसी टू डीसी, एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को वाईएस परमार मैडिकल कालेज नाहन में संयुक्त निदेशक, एसी टू डीसी शिमला डा. पूनम को एसडीएम शिमला शहरी, एसी टू डीसी मंडी संजय कुमार को एसी टू डीसी मंडलायुक्त मंडी, एसडीएम (सिविल) थुनाग पारस अग्रवाल को मंडी के च्चयोट में एसडीएम, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम को एसडीएम ज्वाली, जिला टूरिज्म विकास अधिकारी सोलन रतिराम को सोलन में ही असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, एसडीएम किन्नौर स्वाति डोगरा को एसी टू डीसी किन्नौर और आरटीओ बिलासपुर योगराज को एसडीएम बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह एचपीपीएस मनमोहन सिंह को एएसपी स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी, बस्सी से सुरेंद्र कुमार को एसडीपीओ नूरपुर, श्वेता ठाकुर को स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला से सोलन में बतौर डीएसपी, डीएसपी स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन संतोष कुमार को बद्दी, एसडीपीओ हरौली अनिल कुमार को स्टेट विजिलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना, एसडीपीओ बंजार बिन्नी मन्हास को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स मंडी में डीएसपी और डीएसपी सीडब्ल्यूओ मुख्यालय वीरी सिंह को पांचवी महिला आईआरबी बटालियन बस्सी में डीएसपी लगाया गया है