रात के समय वारदात से मरीज़ों के होश उड़े, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ज्वालामुखी। टीएनआर
सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से 2 युवक रात के वक़्त मरीज की कार व नकदी चुराकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए चंद घंटों में दोनों आरोपी युवकों को दबोच लिया। दोनों युवकों नवीन उर्फ बिट्टा ( 21) निवासी अम्ब और सूरज कुमार (23) निवासी वार्ड एक ज्वालामुखी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। दोनों युवकों ने अस्पताल में पथरी का इलाज करवाने आएमरीज श्रवण कुमार निवासी डाडासीबा का पर्स चुरा लिया, जिसमें करीब 8 हज़ार रुपए नकद और कार की चाबी थी।
सूचना मिलने पर ज्वालामुखी थाना केएसएचओ जीत सिंह की टीम ने अद्धे दी हट्टी से कार बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकॉर्ड हो गई। एसएचओ ने कहा कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
नागरिक अस्पताल ज्वालामुखी में शुक्रवार रात्रि पेश आए इस मामले से सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं। बड़ा सवाल यह है कि कैसे अस्पताल के अंदर दोनों युवक घुस गए और मरीजों के वार्ड में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सतर्कता पर भी प्रश्नचिन्ह लगे हैं।